सिंगापुरः मालिक से पैसे लेकर फरार भारतीय नागरिक को मिली जेल की सजा

Tuesday, Sep 25, 2018 - 01:30 PM (IST)

सिंगापुरः अपने मालिक का 4,70,000 सिंगापुरी डॉलर का चेक भुना कर और मार्च में मलेशिया से फरार होने वाले भारतीय नागरिक को सोमवार को साढ़े तीन साल जेल की सजा सुनाई गई। दि स्ट्रेट्स टाइम्स के मुताबिक बहुरूद्दीन कुथपुदीन (44) को आपराधिक विश्वासघात और अपने आपराधिक कृत्य से हुए लाभ को सिंगापुर से ले जाने के जुर्म में सजा सुनाई गई।

अदालत में बताया गया कि कॉलर क्वे में मोहम्मद थाहिर एक्सचेंज का संचालन करने वाले उसके नियोक्ता ए एम मोहमद फारूक ने उसे कुल 4,69,900 सिंगापुरी डॉलर का तीन चेक हस्ताक्षर करके 27 सितंबर को  विदेशी मुद्रा की खरीद के लिए दिए गए थे। उसने बाबू के नाम से जाने जाने वाले एक कर्मचारी को चैक दिया जिसने उसे बहुरूद्दीन को दे दिया।

Tanuja

Advertising