CM के गृह जिले में गरजे सिंधिया, बोले- 2018 में शिवराज सरकार को उखाड़ फेकेंगे

Thursday, May 17, 2018 - 04:31 PM (IST)

सीहोर : प्रदेश चुनाव समिति के अध्यक्ष और कांग्रेस सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने जनता से नवम्बर में होने वाले विधानसभा चुनाव में सत्तारूढ़ बीजेपी की सरकार को उखाड़ फेंकने का आह्वान किया। सिंधिया ने मप्र बीजेपी के नारों पर चुटकी लेते हुए कहा कि चौदह साल बेमिसाल, सबका साथ सबका विकास, अच्छे दिन वाली सरकार, जैसे जुमलों का वास्तविक अर्थ, चौदह साल मेरा मध्यप्रदेश बेहाल और दिखा दो सपना और सबका माल अपना है।

सिंधिया श्यामपुर तहसील के उत्कृष्ट स्कूल मैदान में जिला कांग्रेस द्वारा आयोजित किसान स्वाभिमान यात्रा के समापन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने पीएम मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि पीएम ने सीहोर के शेरपुर में फसल बीमा योजना की घोषणा की थी, लेकिन हकीकत में हर साल 2800 करोड़ रुपए प्रीमियम के रूप में निजी कंपनी की जेब में पहुंचाए गए। उन्होंने सरकार को चेताते हुए कहा की नवम्बर में होने वाले चुनाव को यह मत समझना की यह कांग्रेस का या बीजेपी का चुनाव है। वास्तव में यह आपके भविष्य का निर्माण करने वाले निर्णय है।

kamal

Advertising