मंदसौर के एसपी मनोज कुमार सिंह की सादगी, मजदूरों के हाथों के बने खाए दाल चावल

Sunday, Apr 29, 2018 - 04:19 PM (IST)

मध्यप्रदेश : मंदसौर के एसपी मनोज कुमार सिंह की सादगी के प्रदेश में कसीदे खूब पढ़े जा रहे है। कानूनी कार्रवाई के मामले में दबंग छवि के नाम से पहचाने जाने वाले एसपी ने इन दिनों खनिज माफियाओं पर नकेल कसने के लिए चंबल नदी पर बने गांधी सागर बांध में साझा ऑपरेशन चलाया हुआ हैं। एसपी मनोज कुमार सिंह और कलेक्टर ओपी श्रीवास्तव ने संजीत क्षेत्र में नदी के आसपास औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जब काफी देर तक मोटर बोट के जरिए नदी में चल रही माफियाओं की मशीनों की जब्ती की कार्रवाई करते हुए उन्हें हल्की भूख लग गई और उन्होंने मोटरबोट के मजदूरों से ही दाल चावल मांग लिए। 

खाने के लिए एक आईपीएस अधिकारी द्वारा दाल चावल की डिमांड करने से मोटर बोट में मौजूद तमाम मजदूर और कर्मचारी भौंचक रह गए। लेकिन एसपी मनोज कुमार सिंह ने दोबारा मजदूरों से कहा कि यदि बोट में खाने के लिए कुछ भोजन उपलब्ध हो तो वह उन्हें दे दें। इसके बाद बोट में तैनात कर्मचारियों ने पकाए गए अपने दाल चावल एसपी को एक प्लेट में पेश किए। एसपी ने बड़े ही सादगी भरे अंदाज में मोटरबोट की सीट पर बैठ कर मजदूरों के हाथों के बने दाल चावल खाए। एसपी की सादगी का ये वीडियो वायरल हो रहा है और तमाम लोग उनकी सादगी की तारीफ कर रहे हैं। 

kamal

Advertising