अहमदाबाद ब्लास्टः सिमी सरगना सफदर समेत 11 आतंकियों को उम्रकैद

Monday, Feb 27, 2017 - 01:22 PM (IST)

नई दिल्‍ली: मध्य प्रदेश में इंदौर की स्पेशल कोर्ट ने सिमी सरगना सफदर नागौरी समेत 11 आतंकियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं समेत देशद्रोह के मामले में लंबे समय से मुकदमा चल रहा था, जिस पर अदालत ने सोमवार दोपहर निर्णय सुनाया। बता दें कि जिन आतंकियों को सोमवार को सजा सुनाई गई है, इनमें 10 आतंकी गुजरात की साबरमती जेल में बंद हैं, जबकि एक आतंकी को इंदौर कोर्ट में पेश किया गया। स्पेशल कोर्ट ने साबरमती जेल में बंद दोषियों को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए फैसला सुनाया।

गौरतलब है कि मार्च, 2008 में इंदौर से सिमी के इन 11 आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था। आरोपियों से पूछताछ के बाद इंदौर के पास अरोदा गांव के शहजाद फार्म हाउस से सफदर नागौरी, कमरुद्दीन व आमिल परवेज की निशानदेही पर छिपाकर रखे गए 120 विस्फोटक रॉड और सौ डेटोनेटर बरामद किए गए थे। साथ ही पुलिस ने मौके से 240 भड़काऊ पंपलेट्स भी जब्त किए थे। इन पंपलेट्स में जेहाद और देशद्रोह से जुड़ी हुई बातें लिखी थीं। गिरफ्त में आए इन आतंकियों के पास से पुलिस को आतंकियों को ट्रेनिंग के वीडियोज़ की सीडी का भी जखीरा मिला था।

Advertising