केदारनाथ मंदिर में लगेंगे चांदी के दरवाजे, बद्रीनाथ की छत पर मढ़ा जाएगा सोना

Wednesday, Jul 17, 2019 - 08:55 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

देहरादून (ब्यूरो): सोना-चांदी चढ़ाकर बद्रीनाथ और केदारनाथ मंदिर के वैभव को बढ़ाने वाले श्रद्धालुओं की कमी नहीं है। हाल ही में एक श्रद्धालु ने बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति से आग्रह किया है कि वह केदारनाथ मंदिर के दरवाजों को चांदी के दरवाजों से बदलना चाहता है जबकि दूसरे ने बद्रीनाथ मंदिर की छत को अंदर से सोने से मढऩे का प्रस्ताव दिया है। समिति की बैठक में इन दोनों ही प्रस्तावों को स्वीकार कर लिया गया है।

बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों में श्रद्धालु आस्था के साथ रुपयों के अलावा सोना-चांदी भी चढ़ाते आए हैं। यही वजह है कि मौजूदा समय में मंदिर समिति के पास लगभग 60 किलो सोना और 10 क्विंटल चांदी मौजूद है। हाल ही में एक नया चलन भी शुरू हुआ है। लुधियाना के एक व्यापारी ने बद्रीनाथ मंदिर में सोने का छत्र चढ़ाया जिसकी कीमत तकरीबन 4 करोड़ थी।

 

Niyati Bhandari

Advertising