सिक्किम: शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार करेंगे एसडीएफ विधायक

Monday, May 27, 2019 - 12:21 AM (IST)

गंगटोक : सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के विधायकों ने सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) नेता पी एस गोले के मुख्यमंत्री पद के शपथग्रहण समारोह के बहिष्कार का फैसला किया है। एसडीएफ के प्रवक्ता भीम दहल ने एक बयान में कहा कि जन-प्रतिनिधित्व अधिनियम के प्रावधान का उल्लंघन और सर्वोच्च न्यायालय के फैसले को नजरअंदाज करते हुए पीएस गोले को मुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाए जाना आश्चर्यजनक ही नहीं बल्कि दुर्भाग्यपूर्ण भी है।

उन्होंने कहा कि गोले भ्रष्टाचार के आरोप में सजा भुगतने के बाद वह एक साल पहले ही जेल से बाहर आए हैं। उन्होंने कहा कि संविधान के प्रावधानों और शीर्ष अदालत के फैसले के परिप्रेक्ष्य में भ्रष्टाचार के मामलों में सजा भुगतने वाले नेता छह वर्ष तक चुनाव लड़के के पात्र नहीं है। उल्लेखनीय है कि गोले ने 2019 में चुनाव नहीं लड़ा है तथा एक बार जब वह मुख्यमंत्री पद ग्रहण करते हैं, तो उन्हें छह महीने के भीतर चुनाव लडऩा होगा , लेकिन जैसा कि सजा के आधार पर उन्हें विधानमंडल से अयोग्य ठहराया जाता है तो एक जटिल राजनीतिक स्थिति निर्मित हो सकती है।

shukdev

Advertising