जम्मू कश्मीर सरकार से नाराज हैं सिख

Thursday, Mar 30, 2017 - 07:26 PM (IST)

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर सरकार से अब सिख समुदाय भी नाराज है। कारण है सरकार का रवैया। ऑल पार्टी सिख कोआर्डिनेशन कमेटी ने कहा कि सरकार का जो रवैया सिख समुदाय के प्रति है वो काफी उदासीन है और इससे पूरा समुदाय नाराज है। श्रीनगर में एक पत्रकार सम्मेलन में कमेटी ने यह बात कही। कमेटी के अनुसार पीडीपी ने सत्ता में आने से पहले सिखों से वादा किया थ कि उन्हें अल्पसंख्यक समुदाय का दर्जा दिया जाएगा लेकिन यह वादा पूरा नहीं किया।

उन्होंने कहा कि सिखों को आजादी है कि वो लोकसभा उपचुनाव में अपनी मर्जी से वोट करें आग्र अब वे किसी तरह के झांसे में नहीं आएंगे। कमेटी ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट में पीडीपी ने ही सिखों को अल्पसंख्यकों का दर्जा देने में आपत्ति जताई और इससे पार्टी नियत का पता चलता है। कमेटी ने चेतावनी दी है कि अगर उन्हें अल्पसंख्यकों का दर्जा नहीं दिया गया तो जम्मू कश्मीर में एक आन्दोलन शुरू किया जाएगा।

 

Advertising