गुजरात सरकार में दिख रहे हैं हताशा के संकेत: उमर

Tuesday, Oct 24, 2017 - 09:39 PM (IST)

श्रीनगर: गुजरात में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले कर्मचारियों के लिए तोहफों की घोषणा पर जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला मंगलवार को गुजरात सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में हताशा और घबडाहट के संकेत दिख रहे हैं। नेशनल कांफ्रेंस के कार्यकारी अध्यक्ष उमर ने गुजरात में सत्तारूढ पार्टी की बात मान कर चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं करने के लिए निर्वाचन आयोग की आलोचना की ।

उमर ने ट्विटर पर गुजरात के मान्यता प्राप्त स्वास्थ्य कर्मियों ( आशा कर्मी ) के भत्तों में 50 फीसदी की बढोत्तरी का ऐलान से संबंधित एक खबर को शेयर करते हुए लिखा है, ‘‘( निर्वाचन आयोग के सहयोग से ) ये जो घोषणाएं हो रही है वह क्या हताशा का संकेत है जो कुछ महीने पहले वहां नहीं था ।’’ पूर्व केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि ऐसी लोक लुभावन घोषणाएं ‘‘गुजरात मॉडल’’ की कमियां हैं। एक अन्य ट्वीट में उमर ने कहा, ‘‘एक राजनीतिक दल के लिए जो कई सालों से सत्ता में है और अंतिम समय में ऐसी घोषणाएं कर 150 से अधिक सीटों की अपेक्षा कर रही है यह गुजरात माडल की असफलता है।  

Advertising