केंद्रीय मंत्री के बोल- टीपू सुल्तान के बाद कसाब की जयंती मनाएंगे सिद्धारमैया

Saturday, Nov 18, 2017 - 04:51 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मोदी सरकार के मंत्री अनंत कुमार हेगड़े ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। एक कार्यक्रम में टीपू सुल्तान का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि वह दिन दूर नहीं जब मुख्यमंत्री सिद्धारमैया आतंकी अजमल कसाब की जयंती भी मनाना शुरू कर देंगे। कर्नाटक के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए हेगड़े ने कहा कि राज्य क्रिमिनलों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। उन्होंने कहा कि सिर्फ बेंगलुरु में 9 लाख बांग्लादेशी रह रहे हैं और बेलगाम, बीजापुर, हुबली, धरवाड और कित्तूर में भी बंग्लादेशी हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि अपनी कुर्सियों के नीचे चेक कर लीजिए कहीं बम तो नहीं है।

सिद्धारमैया पर कसा तंज 
हेगड़े ने सिद्धारमैया पर तंज कसते हुए कहा कि वह कित्तूर चिनम्मा का त्योहार नहीं मनाते हैं लेकिन वह टीपू सुल्तान की जयंती मनाने में पूरी तरह से व्यस्त हैं। टीपू सुल्तान के मुद्दे पर हेगड़े ने उस वक्त विवाद शुरू किया था जब उन्होंने टीपू सुल्तान जयंती कार्यक्रम में खुद को आयोजित न किए जाने के लिए कहा था। कर्नाटक के मुख्यमंत्री के कार्यालय को लिखे अपने पत्र में हेगड़े ने कहा था कि उन्हें उन लोगों की नाम की सूचि में शामिल नहीं किया जाए जोकि 10 नवंबर को टीपू सुल्तान की जयंती कार्यक्रम के लिए तैयार की जा रही है। 
 

Advertising