''केंद्र की ‘कठपुतली'' के रूप में काम कर रहे हैं कर्नाटक के राज्यपाल..'', सिद्धारमैया ने गहलोत पर बोला हमला
punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2024 - 03:04 PM (IST)
नेशनल डेस्क: कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शुक्रवार को उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करने के लिए राज्यपाल थावरचंद गहलोत पर हमला बोला है। साथ ही उन पर केंद्र सरकार और भाजपा-जद(एस) की ‘‘कठपुतली'' के रूप में कार्य करने का आरोप लगाया है।
सिद्धारमैया ने उनके खिलाफ जारी नोटिस को बताया संविधान के विरुद्ध
सिद्धारमैया ने उन्हें नोटिस जारी करने को ‘‘अवैध और संविधान के विरुद्ध'' बताया है। जिसमें उनसे पूछा गया है कि मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (एमयूडीए) द्वारा साइट आवंटन में कथित अनियमितताओं के मामले में उनके खिलाफ अभियोजन की मंजूरी क्यों नहीं दी जानी चाहिए। मुख्यमंत्री ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया। उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘मेरी इसमें (घोटाले में) कोई भूमिका नहीं है। मेरी भूमिका कहां है?''
सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर लगाया ‘‘राजभवन का दुरुपयोग'' करने का आरोप
सिद्धारमैया ने केंद्र सरकार पर ‘‘राजभवन का दुरुपयोग'' करने और लोकतांत्रिक रूप से चुनी गई सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया। उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘राज्यपाल पूरी तरह से केंद्र सरकार, भाजपा-जनता दल (सेक्युलर) की कठपुतली के रूप में काम कर रहे हैं।'' कर्नाटक सरकार ने बृहस्पतिवार को राज्यपाल को कारण बताओ नोटिस वापस लेने की सलाह दी थी।
ये भी पढ़ें....
- 'हर साल फिल्म उद्योग को 20,000 करोड़ का हो रहा नुकसान...', राघव चड्ढा ने की OTT प्लेटफॉर्म्स पर पायरेसी को रोकने की मांग
AAP के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने आज सरकार से OTT प्लेटफॉर्म्स पर पायरेसी को रोकने के लिए तत्काल उपाय करने की मांग की है। उन्होंने राज्यसभा में अपने भाषण में बताया कि पायरेसी की वजह से फिल्म उद्योग को हर साल 20,000 करोड़ का नुकसान हो रहा है। चड्ढा ने कहा, "कलाकारों की वर्षों की मेहनत पायरेसी के कारण बर्बाद हो जाती है। फिल्म उद्योग को हर साल ₹20,000 करोड़ का नुकसान हो रहा है।" उनकी यह टिप्पणी COVID-19 महामारी के दौरान ऑनलाइन पायरेसी में 62% की वृद्धि को लेकर उठे चिंताओं के बीच आई है। चड्ढा ने कहा कि कलाकारों की सृजनात्मक मेहनत और उद्योग की आर्थिक स्थिति पर पायरेसी का बुरा असर पड़ रहा है।