मीडिया पर भड़के सिद्धारमैया, कहा- मैं हाईकमान नहीं सीएम हूं

punjabkesari.in Thursday, Apr 19, 2018 - 05:38 PM (IST)

नेशनल डेस्क: कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार चरम पर है। सत्ताधारी कांग्रेस पार्टी के नेता और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया राज्य में किसान कल्याण के नाम पर वोट मांग रहे हैं। इसी बीच वीरवार को सीएम एक सवाल के जवाब पर भड़क गए। सिद्दारामैया के बादामी सीट से भी उम्मीदवार बनने संबंधी सवाल पर नाराजगी जाहिर करने से यह तो स्पष्ट हो ही गया है कि उनके दो सीटों से चुनाव लडऩे की संभावनायें अभी समाप्त नहीं हुई हैं। 

राहुल गांधी करेंगे उम्मीदवारों का चयन 
दरअसल सीएम से जब एक संवाददाता ने पूछा कि क्या वह बादामी सीट से भी चुनाव लड़ेंगे तो इस पर उन्होंने कहा कि मैं बादामी सीट से चुनाव लड़ूंगा या नहीं यह मेरी पार्टी की समस्या है। यह मीडिया की समस्या नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी हाई कमान फैसला करेगा कि मैं बादामी सीट से चुनाव लड़ूंगा या नहीं। मैं हाई कमान नहीं हूं लेकिन कर्नाटक का मुख्यमंत्री हूं। बता दें कि जगालुर सीट से राजेश को टिकट दिया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अन्य सीटों से उम्मीदवारों का चयन करेंगे। वह 24 अप्रैल से राज्यव्यापी चुनाव अभियान शुरू करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vasudha

Recommended News

Related News