रामायण के सुग्रीव का निधन, राम-लक्ष्मण ने जताया दुख

punjabkesari.in Thursday, Apr 09, 2020 - 05:52 PM (IST)

मुंबई: लोकप्रिय सीरियल‘रामायण'में सुग्रीव का किरदार निभाने वाले श्याम सुंदर कलानी का निधन हो गया है। बताया जा रहा है कि श्याम सुंदर कलानी काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। श्याम सुंदर कलानी के एक्टिंग करियर की शुरुआत रामायण से ही हुई थी। उनके निधन पर राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल और लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने शोक जताते हुए ट्वीट किया है।

PunjabKesari
अरुण गोविल ने ट्विटर पर श्याम सुंदर के निधन पर शोक जताया और लिखा,‘मिस्टर श्याम सुंदर के निधन की खबर सुनकर दुखी हूं। उन्होंने रामानंद सागर की रामायण में सुग्रीव का किरदार निभाया था। बहुत अच्छी शख़्सियत और सज्जन व्यक्ति। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।'

PunjabKesari
वहीं, लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी ने भी ट्विटर पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा,‘हमारे सहयोगी श्याम सुंदर कलानी के आकस्मिक निधन को सुनकर बहुत दुख और खेद है, जिन्होंने रामायण में हमारे साथ सुग्रीव और बाली की भूमिका निभाई थी। भगवान उनकी आत्मा को शांति दें और उनके परिवार को अपूरणीय क्षति का सामना करने की शक्ति दें।' 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Related News