लड़की ने ली समाधि, 2 घंटे खुद को ताबूत में रखा बंद

Monday, Feb 08, 2016 - 10:10 AM (IST)

नागपुर: आर्टिस्ट श्वेता भट्टड ने किसानों की समस्या की ओर सरकार का ध्यान खिंचने के लिए 2 घंटे की समाधि ली। नागपुर के देशपांडे हॉल में हुए किसान सम्मेलन के दौरान श्वेता ने खुद को 3 फीट गहरे गड्ढे में ताबूत में बंद कर लिया और लगभग 2 घंटे तक वह इसी ताबूत में रहीं। 

जानकारी के मुताबिक, श्वेता भट्टड नागपुर की मशहूर फाइन आर्ट आर्टिस्ट हैं। वे भारत समेत कई देशों में सोशल इस्यूज के मुद्दे फाइन आर्ट के जरिए उठाती रहीं हैं। ताबूत में समाधी लेकर उन्होंने किसानों के लिए तुरंत स्वामिनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने की मांग की है। 

श्वेता ने जब समाधि ली तो उन्हें देखने सैकड़ों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस आर्ट वर्क के दौरान किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, जिसके लिए ताबूत में कैमरा लगाया गया था। बता दें कि सूखे की मार के कारण महाराष्ट्र के विदर्भ में किसान आए दिन आत्महत्या करते हैं।

Advertising