गणतंत्र दिवस पर कश्मीर में बंद, जेआरएल ने मनाया ब्लैक डे

Saturday, Jan 26, 2019 - 05:04 PM (IST)

श्रीनगर: पूरे भारत में रिपब्लिक डे की धूम रही वहीं देश की सबसे खूबसूरत घाटी में बंद रहा। हुरिर्यत और अलगाववादियों के संयुक्त गुट ने शनिवार को ब्लैक डे मनाया। उन्होंने आरोप लगाया कि भारत कश्मीर मसले को लेकर गंभीर नहीं है और ऐसे में कश्मीर के लोगों को बिना कारणों के बंधनों में बांधा जा रहा है।


रिपोर्ट है कि कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को पूर्णत: बंद रहा। व्यापारिक प्रतिष्ठान और दुकानें बंद रहीं। सडक़ों पर गाडिय़ां भी ज्यादात्तर नदारद रहीं। अलगाववादियो के संयुक्त गुट जेआरएल ने कहा कि कश्मीर को स्वायत्ता का हक नहीं दिया जा रहा है और इसका वादा किसी और ने नहीं बल्कि तत्कालीन प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने श्रीनगर के लाल चौक पर किया था। उन्होंने कहा कि कश्मीर गणतंत्र दिवस नहीं मनाएगा क्योंकि उसे सिर्फ गोलियां और पैलेटस मिले हैं।
 
 

Monika Jamwal

Advertising