इस नवरात्रि घर बैठे होंगे माता वैष्णो देवी के दर्शन,  श्राइन बोर्ड ने भक्तों के लिए लॉन्च की ऐप

Thursday, Oct 15, 2020 - 04:20 PM (IST)

नेशनल डेस्क: नवरात्रि के पावन अवसर पर जो लोग माता वैष्णो देवी के दर्शन नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हे निराश होने की जरूरत नहीं हैं। श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने भक्तों को बड़ी सौगात देते हुए मोबाइल ऐप लॉन्च कर दी है, यानी कि अब आप घर बैठे ही माता रानी के लाइव दर्शन कर सकेंगे। 

श्री माता वैष्णो देवी बोर्ड के चेयरमैन और जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस ऐप की शुरुआत की है। माता वैष्णो देवी साइन बोर्ड के CEO रमेश कुमार ने बताया कि इस ऐप के जरिए माता वैष्णो देवी के श्रद्धालु सुबह और शाम होने वाली आरती के लाइव दर्शन कर सकते हैं। इतना ही नहीं इस ऐप का इस्तेमाल कर वह यात्रा की बुकिंग भी कर सकते हैं। 

रमेश कुमार ने बताया कि हमारा मकसद यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने का है। इस ऐप के सहारे आप पूजा प्रसाद की बुकिंग भी करवा सकते हैंं। फिलहाल इस ऐप को एंड्राइड यूजर्स ही इस्तेमाल कर सकते हैं। बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान मां का भवन करीब 6 महीने तक बंद रहा। अगस्त में यात्रा को एसओपी के तहत फिर से शुरू किया गया। इसमें भक्तों की गिनती को तय रखा गया है। 

vasudha

Advertising