लाकडाउन में महीनों बंद रहने के बाद कश्मीर में फिर खुली श्री प्रातप सिंह लाइब्रेरी

Thursday, Oct 22, 2020 - 07:17 PM (IST)

 श्रीनगर: कोरोना महामारी के कारण लगे लाकडाउन में महीनों बंद रहने के बाद श्रीनगर में श्री प्रातप सिंह लाइब्रेरी को क बार फिर से खोल दिया गया है। मार्च में शैक्षिणक संस्थानों को बंद कर दिया गया था और ऐसे में पूरे छह महीने से छात्र किताबों को लेकर काफी परेशान थे। उन्हें पढ़ाई करने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।


छात्र बारीक ने बताया, जब से स्कूल बंद हैं तब से परेशानी हो रही है और ऐसे में लाइब्रेरी के खुल जाने से काफी राहत मिली है। यह सरकार का अच्छा कदम है। कुछ सामानतो इंटरनेट पर मिल जाता है पर किताब तो किताब होती है। मैं खुशकिस्मत हूं कि मैं बेस्ट लाइब्रेरी में पढ़ने आता हूं। स्टाफ भी बहुत अच्छा है। 


  लइब्रेरी की डिप्टी डायरेक्टर जाहिदा ने कहा, नेशनवाइड लाकडाउन लगा था। कोरोना महामारी ने सबको परेशान कर रखा है। ऐसे में लाइब्रेरी भी बंद हो गई। अब कुछ प्रतिबंध हटे तो लाइब्रेरी को खोला गया है। प्राथमिकता के तौर पर किताबें भी जारी की जा रही हैं। जिन्हें यहीं पर पढ़ना है वो पढ़ रहे हैं और एसओपी का पालन भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा किमास्क पहनने और सामाजिक दूरी का पालन हम करवा रहे हैं।
 
 

Monika Jamwal

Advertising