कश्मीर में तैनात की जा रही सुरक्षा बलों की 280 से अधिक कंपनियां, लंगरों को भी किया बंद

Friday, Aug 02, 2019 - 08:10 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

श्रीनगर (प.स.): कश्मीर में सुरक्षा बलों की 280 से अधिक कंपनियां तैनात की जा रही हैं। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि सुरक्षा बलों को शहर के अतिसंवेदनशील इलाकों तथा घाटी की अन्य जगहों पर तैनात किया जा रहा है। इनमें अधिकतर सी.आर.पी.एफ. कर्मी हैं। 

सूत्रों ने कहा कि इस तरह अचानक 280 से अधिक कंपनियों (28,000 सुरक्षा कर्मियों) को देर शाम तैनात करने का कोई कारण नहीं दिया गया है। अधिकारियों ने कहा कि कुछ छिटपुट धर्मस्थलों से सुरक्षा हटा ली गई है क्योंकि खुफिया जानकारी मिली थी कि विदेशी आतंकवादी वहां पुलिस कर्मियों को निशाना बनाने की योजना बना रहे हैं। 

शिक्षण संस्थानों में पहले ही ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है और वे बृहस्पतिवार से 10 दिन तक के लिए बंद रहेंगे। अमरनाथ यात्रा के लिए कुछ लंगरों को भी बंद कर दिया गया है। 


 

Niyati Bhandari

Advertising