अमरनाथ यात्रा : यात्रा रोके जाने पर 3 हजार से अधिक यात्री जम्मू के यात्री निवास में रुके

Saturday, Jul 27, 2019 - 09:58 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जम्मू (कमल): जम्मू में यात्रा रोके जाने पर आधार शिविर यात्री निवास में श्रद्धालुओं का जमावड़ा लग गया है। लगभग 3 हजार से अधिक यात्री जम्मू के यात्री निवास में रोके गए हैं। अब शनिवार को मौसम साफ होने की सूरत में उन्हें बालटाल और नुनवान (पारम्परिक पहलगाम-चंदनवाड़ी मार्ग) बेस कैम्प की ओर रवाना किया जाएगा।  

गौर रहे कि इस वर्ष 3 बार स्थगित अमरनाथ यात्रा हुई है। वार्षिक अमरनाथ यात्रा के 26 दिनों में 8 जुलाई को पूर्व हिजबुल मुजाहिद्दीन कमांडर बुरहान वानी की तीसरी पुण्यतिथि के कारण कश्मीर में अलगाववादियों की हड़ताल के बाद यात्रा को एहतियात के तौर पर पहली बार, 13 जुलाई को कश्मीर में शहीदी दिवस को लेकर अलगाववादियों के कश्मीर बंद के आह्वान पर दूसरी बार तथा अब 26 जुलाई को तीसरी बार खराब मौसम के चलते यात्रा स्थगित कर दी गई है।  

अधिकारियों ने कहा कि भारतीय मौसम विभाग ने 29 जुलाई तक भारी बारिश की चेतावनी दी है। हालांकि इस बार सरकार ने जम्मू-श्रीनगर हाईवे बंद होने की सूरत में पुख्ता प्रबंध किए हैं।

Niyati Bhandari

Advertising