अमरनाथ यात्रा: 13,928 शिव भक्तों ने किए पवित्र हिम शिवलिंग के दर्शन

Thursday, Jul 18, 2019 - 09:43 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

श्रीनगर/जम्मू (कमल): 1 जुलाई से शुरू अमरनाथ यात्रा के 17वें दिन 13,928 श्रद्धालुओं ने बालटाल और पारम्परिक पहलगाम-चंदनवाड़ी मार्ग से पवित्र अमरनाथ गुफा में पहुंच कर हिम शिवलिंग के दर्शन किए। इसके चलते यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक बाबा बर्फानी के दर्शन करने वाले शिव भक्तों की संख्या 2.19,011 तक पहुंच गई है।

दूसरी तरफ जम्मू आधार शिविर यात्री निवास भगवती नगर से 4584 यात्रियों के 18वें जत्थे को कड़ी सुरक्षा के बीच दक्षिण कश्मीर के बेस कैम्प बालटाल व नुनवान की ओर 192 वाहनों में रवाना किया गया, जो शाम तक दोनों आधार शिविरों में पहुंचे।


बालटाल के लिए 1972 श्रद्धालुओं को भेजा गया, जिनमें 1340 पुरुष, 616 महिलाएं और 16 के करीब बच्चे शामिल थे, जबकि पहलगाम-चंदनवाड़ी मार्ग से यात्रा करने के लिए भेजे गए 2612 यात्रियों के जत्थे में 1969 पुरुष, 537 महिलाएं, 11 बच्चे और 95 के करीब साधु व संत शामिल थे। इस वर्ष यात्रा शुरू होने से लेकर अब तक जम्मू के यात्री निवास से भेजे गए अमरनाथ यात्रियों की संख्या 80,181 के करीब पहुंच गई है।  

Niyati Bhandari

Advertising