‘श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर नशीले पदार्थ सरेआम बिकते हैं’

Thursday, Jul 11, 2019 - 10:08 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

गोराया (छाबड़ा): श्री अमरनाथ यात्रा से लौटकर आए मनोहर लाल कालड़ा जो धार्मिक संस्था शिव शक्ति सेवा मंडल बुढलाडा की गोराया शाखा के कोषाध्यक्ष हैं, ने ‘पंजाब केसरी’ से बातचीत करते हुए बताया कि वह लगभग 18-19 वर्षों से श्री अमरनाथ यात्रा पर प्रत्येक वर्ष जाते हैं। वह यह देखकर हैरान हैं कि श्री अमरनाथ यात्रा मार्ग पर स्थानीय दुकानदार सरेआम बीड़ी, सिगरेट, तम्बाकू, गुटखा एवं अंडे बेच कर अपनी रोजी-रोटी कमा रहे हैं।

धार्मिक भावनाओं को देखते हुए इन चीजों की बिक्री पर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड जो इस पवित्र यात्रा का संचालन करता है, को सख्ती से प्रतिबंध लगाकर उन्हें वहां से हटाना चाहिए। सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मी इस क्षेत्र में प्रवेश करते ही शिव भक्तों सहित नि:शुल्क लंगर लगाने वाली संस्थाओं के कर्मचारियों एवं प्रबंधकों की तलाशी लेते हैं अगर इन चीजों में से कुछ भी वस्तु किसी के पास मिलती है तो उसे वे अपने पास रख लेते हैं। दूसरी तरफ नि:शुल्क लंगर लगाने वाली कोई भी संस्था ऐसी चीजों को अपने स्टालों पर रख भी नहीं सकती। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड का यह दोहरा रवैया कैसा? इस यात्रा का संचालन श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड करता है, वह स्थानीय दुकानदारों को नशीले पदार्थ न बेचने के आदेश क्यों नहीं देता? क्या श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड स्थानीय दुकानदारों के दबाव में काम करता है? श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड नि:शुल्क लंगर लगाने वाली संस्थाओं को फूड चार्ट उपलब्ध कराता है जिसमें काफी चीजें होती हैं जो स्थानीय दुकान पर सरेआम बेचते हैं। 

स्थानीय दुकादारों पर श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड कोई भी प्रतिबंध नहीं लगाता क्यों? 
श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड को कोई भी प्रतिबंध सोच-समझ कर लगाना चाहिए जिससे नि:शुल्क लंगर लगाने वाली संस्थाओं को कोई ऐतराज न हो। क्या श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड इन बातों पर विचार करेगा?

मनोहर लाल कालड़ा ने बताया कि स्थानीय दुकानदार (कश्मीरी लोग) चाहते हैं कि श्री अमरनाथ यात्रा ज्यादा से ज्यादा दिन चले जिससे उनके आर्थिक हालात सही हो सके मगर आतंकवादी, अलगाववादी एवं पत्थरबाज ऐसा नहीं चाहते। इन बातों को देखते हुए केंद्र सरकार को कठोर एवं कड़े सुरक्षा प्रबंध करने पड़ते हैं। इस बार सुरक्षा व्यवस्था पहले से काफी अच्छी है। किसी भी यात्री को कोई परेशानी नहीं हो रही है। यात्रियों को चाहिए कि वे यात्रा मार्ग पर गंदगी न फैलाएं और सफाई का ध्यान रखें।

Niyati Bhandari

Advertising