अमरनाथ यात्रा की मंगलकामना के लिए किया हवन यज्ञ

Friday, Jun 28, 2019 - 09:34 AM (IST)

ये नहीं देखा तो क्या देखा (Video)

जालंधर, 27 जून (शैली): जालंधर की धार्मिक-सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्था श्री अमरनाथ बी ट्रस्ट द्वारा गत 21 वर्षों से श्री अमरनाथ यात्रा दौरान प्रभु शिव के भक्तों के सेवार्थ बालटाल में विशाल पंडाल लगाया जाता है। इसमें यात्रा दौरान 24 घंटे लंगर-मैडीकल शिविर रहने की पूर्ण व्यवस्था उपलब्ध करवाई जाती है।

इसी कड़ी के अंतर्गत इस दफा 22वीं बार कुल 7 ट्रक राशन सामग्री सहित 90 सेवादार मकसूदां स्थित नई सब्जी मंडी स्थित ट्रस्ट के कार्यालय से रवाना किए गए। रवानगी से पूर्व हवन-यज्ञ का आयोजन कर यात्रा के लिए मंगलकामना की गई। 

हवन यज्ञ में संरक्षक अविनाश कपूर, प्रवीण बाहरी, प्रधान भारत भूषण, महासचिव प्रवीण महाजन, अंकुश अरोड़ा, मुकेश मल्होत्रा, राजीव बांसल, साहिल अरोड़ा, काली, राजेश तायल, कुलभूषण, चंद्रभूषण, डॉ. संदीप गोयल, पुनीत जैन, नरेश नरूला, ईश कोहली, डा. श्रीधर, अजय कपूर, राकेश रत्न शर्मा, दीपक मट्टू, अनिल मुरगई, रोहित चुघ, भूपिन्द्र कुमार, राजेश कुमार ने विधिवत पूजन किया। 

इस अवसर पर भंडारे के संस्थापक रवि भूषण व पवन अरोड़ा को श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। प्रधान भारत भूषण व महासचिव प्रवीण महाजन ने बताया कि अमरनाथ यात्रा 1 जुलाई से 16 अगस्त तक होगी व ट्रस्ट द्वारा 1 जुलाई से 1 अगस्त तक भंडारे की सेवा की जाएगी।

Niyati Bhandari

Advertising