शिवसेना सांसद बोले , सिर्फ मंत्री बनने के लिए ही गठबंधन में न आएं नेता

Thursday, Sep 12, 2019 - 08:35 AM (IST)

नई दिल्ली: शिवसेना सांसद संजय राउत ने दूसरे दलों से भाजपा या शिवसेना में आ रहे नेताओं को नसीहत दी है। राउत ने बुधवार को कहा कि सिर्फ मंत्री, सांसद या विधायक बनने के लिए हमारे गठबंधन में शामिल न हों। यहां आने से पहले आपको हिंदुत्व की विचारधारा को आत्मसात करना होगा। राउत का यह बयान ऐसे समय आया है जब हाल ही में कांग्रेस और एन.सी.पी. के कई नेता एन.डी.ए. में शामिल हुए हैं। कांग्रेस और शरद पवार के नेतृत्व वाली एन.सी.पी. के कई नेता भाजपा या शिवसेना में शामिल हुए हैं।

 

मंगलवार को ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कृपाशंकर सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दिया। उनके भाजपा में जाने के कयास हैं। राउत ने कहा कि जो हमारे गठबंधन में शामिल होने पर विचार कर रहे हैं उन्हें पहले पूर्ण रूप से हिंदुत्व को अंगीकार करना होगा। हमारे दरवाजे उन लोगों के लिए बंद हैं जो सिर्फ सांसद, विधायक या मंत्री बनने के लिए यहां आना चाहते हैं।

Seema Sharma

Advertising