गुजरात में दुकानदारों ने शहीदों को श्रद्धांजलि दी, बंद रखी दुकानें

Sunday, Feb 17, 2019 - 11:26 AM (IST)

अहमदाबाद: गुजरात के विभिन्न हिस्सों में दुकानदारों ने पुलवामा आतंकवादी हमले में शहीद हुए 40 जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिये शनिवार को अपनी दुकानें बंद रखीं। साथ ही लोगों ने शहीदों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए एकजुटता प्रकट करते हुए विरोध प्रदर्शन किये और मौन रैलियां भी निकालीं।

बंद के दौरान अहमदाबाद, सूरत, वडोदरा, राजकोट और भावनगर समेत कई शहरों में खरीदारी केंद्र वीरान रहे। दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रख शहीदों को श्रद्धांजलि दी। प्रदर्शनकारियों ने वीरवार को जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए हमले के विरोध में पाकिस्तान के झंडे जलाए और आतंकवादियों के पुतले फूंके।    

गौरतलब है कि हमले की जिम्मेदारी पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन जैश ए मोहम्मद ने ली है। gमले से गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और बदला लेने की मांग की।    राज्य में कई जगहों पर लोगों ने शांतिपूर्ण श्रद्धांजलि दी और कैंडल मार्च निकाले।

vasudha

Advertising