गर्मी के चलते वाटरकूलर्स व बर्तनों की दुकानों को भी मिले खोलने की अनुमति

Friday, May 15, 2020 - 04:27 PM (IST)

साम्बा (संजीव): लॉकडाउन में कपड़े-कास्मेटिक्स, जूतों आदि दुकानों की दुकानों का स्वागत करते हुए दुकानदारों ने कहा है कि प्रशासन गर्मी के मौसम को देखते हुए धातू व प्लास्टिक आदि के बर्तनों की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दे। दुकानदार अंर्तयामी शर्मा ने कहा कि गर्मी के चलते लोग वाटर कूलर्स, फ्रिज बॉटल्स, वॉटर प्यूरीफायर्स, क्रॉकरी, बेबी फीडर्स के अलावा सफाई के लिए वायपर्स आदि के लिए परेशान हो रहे हैं, इसलिए प्रशासन बर्तनों की दुकानों को भी ढील के दायरे में लाए।

 

उन्होंने कहा कि बर्तनोंं व प्लास्टिक आदि के सामान की दुकानों की संख्या भी काफी कम है और यह दुकानें बाजार में काफी दूर-दूर हैं जिससे लॉकडाउन के नियमों का भी पूरी तरह पालन होगा। इसी ट्रेड से जुड़े कई अन्य दुकानदारों ने भी बताया कि प्रशासन बर्तनों की दुकानों को भी सप्ताह में कम से कम एक-दो बार खोलने की इजाजत दें क्योंकि रोजाना बड़ी संख्या में जरूरतमंद ग्राहक फोन कर उनसे पूछताछ कर रहे हैं। 
 

Monika Jamwal

Advertising