शोपियां हत्या मामला: स्थानीय लोगों ने सैन्य शिविर को हटाने की रखी मांग

Tuesday, Mar 06, 2018 - 02:51 PM (IST)

श्रीनगर: शोपियां के पिंजूरा और पाहनू गांव के लोगों ने मंगलवार को फिर से विरोध प्रदर्शन किया। लोग पाहनू से सैन्य शिविर को हटाने की मांग कर रहे हैं। रविवार की शाम को क्षेत्र में एम मुठभेड़ में आठ लोग मारे गएथे जिनमें दो आतंकवादी शामिल हैं। पाहनू आर्मी कैंप को हटाने की मांग को लेकर सैंकड़ों लोग सडक़ों पर उतर आए और उन्होंने सेना के विरोध में नारेबाजी भी की। लोगों के अनुसार यह आर्मी कैंप वर्ष 2016 में बनाया गया था।


प्रदर्शनकारियों ने शोपियां के मिनी सचिवालय की तरफ मार्च करने का प्रयास भी किया। सुरक्षाबलों ने उन्हें रोकने की कोशिश की जिसमें दोनों पक्षों में झड़पें भी हुईं। भीड़ और पत्थरबाजों को तितर बितर करने के लिए सुरक्षाबलों ने आंसू गैस का भी प्रयोग किया। स्थानीय लोगों के अनुसार रविवार को सुरक्षाबलों ने जिन स्थानीय नागरिकों को मार गिराया उनमें से कोई भी आतंकवादी नहीं था। गौरतलब है कि सेना का कहना है कि आतंकियों के साथ जो लोग मारे गए हैं वे ओजीडब्लयू थे।
 

Advertising