शोहदे कर रहे थे बेटी से कर रहे थे छेड़छाड़, बाप ने किया विरोध तो पीट-पीटकर कर दी हत्या, UP के अलीगढ़ का मामला
punjabkesari.in Monday, Oct 02, 2023 - 12:19 AM (IST)

नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के जवां थाना इलाके में बेटी के छेड़छाड़ का विरोध करने पर आरोपियों ने पिता की कथित रूप से जमकर पिटाई कर दी, जिससे रविवार को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी। पुलिस के अनुसार शनिवार को थाना जवां अंतर्गत ग्राम रथगवां में सलीम नामक एक व्यक्ति पर उसके पड़ोसियों ने तब हमला कर दिया था, जब उसने अपनी बेटी से छेड़छाड़ का विरोध किया । उन्होंने बताया कि रविवार को उसकी चोटों के कारण मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार पीड़ित सलीम की बेटी अपने घर की छत पर झाड़ू लगा रही थी जब उसे लगा कि पड़ोस के कुछ लोग उसकी तस्वीर ले रहे और आपत्तिजनक टिप्पणियां कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उसने तुरंत अपने पिता को सूचित किया और उन्होंने मामले को देखने के लिए अपने बेटे को पड़ोसी के घर भेजा। उन्होंने कहा कि माफी मांगने के बजाय लाठी-डंडों से लैस गुंडे पीड़ित के घर में घुस आए और परिवार के सदस्यों को पीटना शुरू कर दिया, पीड़ित को जमकर पीटा गया।
अधिकारी ने बताया कि घायलों ने उसे अस्पताल पहुंचाया जहां रविवार को उसने दम तोड़ दिया। मृतक के परिजनों ने पड़ोसी शाहनवाज एवं दो अन्य पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय कुमार जयसवाल ने बताया कि शाहनवाज को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि दो की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। उन्होंने कहा कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

Utpanna Ekadashi: 8 या 9 दिसंबर जानें, किस दिन मनाई जाएगी मार्गशीर्ष माह की पहली एकादशी

Kharmas 2023: जल्द ही शहनाइयों के साथ इन चीजों पर लगेगा break, जानें कब से लगने जा रहा है खरमास ?

चुनावी नतीजों के बीच ‘इंडिया' गठबंधन का बड़ा फैसला

घर में लगाएं भोलेनाथ की ऐसी तस्वीर, जिंदगी की परेशानियां होंगी दूर