370 पर पाकिस्तान को झटका- UNSC ने नहीं दिया भाव, अमेरिका ने भी नहीं दिया साथ

Friday, Aug 09, 2019 - 12:23 PM (IST)

न्यूयॉर्क: जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाने के बाद बौखलाए पाकिस्तान को संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) से करारा झटका मिला है। दरअसल जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 पर मोदी सरकार के कदम के खिलाफ पाकिस्तान ने संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) को एक पत्र लिखा था लेकिन यूएनएससी ने इस पत्र पर अब तक कोई कमेंट नहीं किया है। संयुक्‍त राष्‍ट्र सुरक्षा परिषद की अध्‍यक्ष जोआना रोनेका ने भारत के ऐतिहासिक फैसले को यूएनएससी के प्रस्ताव का उल्लंघन बताने संबंधी पाकिस्‍तान के दावे पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया है।

UNSC के अलावा पाकिस्तान को अमेरिका से भी झटका मिला है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने साफतौर पर पाकिस्तान को कह दिया है कि वह कश्‍मीर पर अमेरिका की नीति में कोई बदलाव नहीं करेगा। अमेरिकी विदेश मंत्रालय की प्रवक्‍ता मॉर्गन ओर्टागस ने मीडिया के सवालों को जवाब देते हुए कि कश्‍मीर में अमेरिकी नीति में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें कि जम्‍मू-कश्‍मीर से अनुच्‍छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में खलबली है। पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापारिक संबंध खत्म कर लिए हैं, साथ ही गुरुवार को समझौता एक्सप्रैस भी रद्द कर दी गई।

Seema Sharma

Advertising