जोजिला दर्रे में हिमस्खलन में फंसे यात्रियों की मद्द करने पहुंचे एसएचओ, खुद की जान पर बनी

Thursday, Nov 15, 2018 - 03:05 PM (IST)

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के जोजिला दर्रे में हिमस्खलन होने से थाना प्रभारी(एसएचओ) की अगुुवाई वाले एक बचाव दल, ट्रक चालक एवं यात्री फंसे यात्री को सुरक्षित निकाल लिया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि सोनमार्ग के थाना प्रभारी मंजूर अहमद की अगुवाई में पुलिस का एक दल बुधवार शाम को जोजिला में फंसे यात्रियों को बचाने गया था तभी वहां भारी हिमस्खलन हो गया। उन्होंने बताया कि पुलिस, यातायात पुलिस और बचाव दल के सभी सदस्यों के साथ-साथ फंसे हुये ट्रक चालकों एवं यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। बाद में, कुछ फंसे वाहनों को भी निकाला गया।

भारी हिमपात एवं सडक़ों की फिसलन भरी स्थिति होने की वजह से ट्रक एवं ईंधन वाहनों सहित बड़ी संख्या में वाहनों के साथ-साथ यात्री ले जाने वाले वाहन श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग के दोनों तरफ सोमवार से फंसे हुये हैं।  लद्दाख से कश्मीर को जोडऩे वाले राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात आज भी स्थगित रहा।  
 

Monika Jamwal

Advertising

Related News

रूस-यूक्रेन युद्ध में जान बचा युवक पहुंचा कश्मीर, घर वापसी के लिए PM मोदी का किया धन्यावाद

Jammu Kashmir में शुरू हुई यह ऐतिहासिक यात्रा, गंदेरबल के DC ने दिखाई हरी झंडी

Mata Vaishno Devi श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, यात्रा के लिए लगेगा कम किराया

Rail यात्रियों के Good News, पंजाब में जल्द शुरू होने जा रही Bullet Train

इंसानियत, जम्हूरियत और कश्मीरियत का नारा देने वाली PDP खुद जम्हूरियत के जश्न से दूर क्यों?

राजौरी पहुंचे Omar Abdullah, जनता से की ये अपील

जम्मू के इन 2 सरकारी कर्मचारियों को किया Suspend, जानें वजह

छुट्टी पर आया था जवान, दर्दनाक हादसे में गंवाई जान

खेत से मिला ऐसा सामान कि मचा हड़कंप, मौके पर पहुंचा सुरक्षा दल

रिहा होने के बाद श्रीनगर एयरपोर्ट पहुंचे MP Rashid, इस तरह किया सजदा (PICS)