शिवसेना आरक्षण को लेकर भाजपा का करेगी सहयोग: ठाकरे

Monday, Jul 30, 2018 - 06:45 PM (IST)

नेशनल डेस्क: शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने कहा कि मराठा आरक्षण के लिए पिछड़े वर्ग आयोग की रिपोर्ट का इंतजार किये बिना विधानसभा का विशेष अधिवेशन शीघ्र बुलाया जाना चाहिए। ठाकरे ने सोमवार को संवाददाताओं से कहा कि मराठा आरक्षण के संबध में शिवसेना के विधायक आज शाम चार बजे मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस से मुलाकात करेंगे। 

आरक्षण एक गंभीर मामला
एक प्रश्न के जवाब में शिवसेना प्रमुख ने कहा कि आरक्षण एक गंभीर मामला है इसलिए इस पर बिना किसी राजनीति के वह भाजपा का सहयोग करेंगे और मुख्यमंत्री से आग्रह करते हैं कि शीघ्र अधिवेशन बुलाएं। उन्होंने कहा कि नियमों में बदलाव के लिए केन्द्र सरकार को प्रस्ताव भेजा जाना चाहिए। 

लोगों से की शांति बनाने की अपील 
ठाकरे ने कहा कि मराठा समुदाय के साथ अन्य समुदाय के जो लोग आरक्षण की मांग कर रहे हैं। सभी मामलों को एकत्र कर आरक्षण देने पर विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आर्थिक आधार पर आरक्षण देने पर विचार किया जा सकता है लेकिन जो आरक्षण जारी है उसे हाथ नहीं लगाते हुए विचार किया जाए। शिवसेना प्रमुख ने मराठा समुदाय के लोगों से आह्वान किया है कि आरक्षण के संबंध में शांति बनाए रखें शिवसेना आपके साथ हैं।

vasudha

Advertising