100 कसाब मिलकर जो नहीं कर सकते, अकेले कुलकर्णी कर सकते है: शिवसेना

Tuesday, Oct 13, 2015 - 11:29 AM (IST)

नई दिल्ली: शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना के संपादकीय में सुधींद्र कुलकर्णी को पाकिस्तान का एजेंट और पाक आतंकवादी अजमल कसाब से भी अधिक खतरनाक बताया है। शिवसेना ने कहा कि कुलकर्णी जैसे लोगों के भारत में मौजूद रहते हुए पाकिस्तान को कसाब जैसों को भेजकर यहां घातक कार्रवाइयां करने की आवश्यकता नहीं है। 

उन्होंने लिखा कि सौ कसाब जो नहीं कर सकते, वह काम कुलकर्णी जैसे फिसड्डी बम भारत में रहते हुए कर सकते हैं। शिवसेना कुलकर्णी जैसे लोगों को कसाब शिरोमणि पुरस्कार देकर उन्हें सौ लात मारे बिना शांत नहीं बैठेगी।

गौरतलब है कि सोमवार को पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री खुर्शीद महमूद कसूरी की किताब ‘नाइदर हॉक नॉर ए डोव-एन इनसाइडर्स अकाउंट ऑफ पाकिस्तान्स फॉरेन पॉलिसी’ के लोकार्पण से ठीक पहले शिवसैनिकों ने शिवसेना स्टाइल में समारोह के आयोजक सुधींद्र कुलकर्णी पर काला ऑयल पेंट फेंक दिया और उन्हें गालियां दी। इससे पहले शिवसेना ने उनके मुंबई और पुणे में होने वाले कार्यक्रमों को रद्द कर दिया था। 

Advertising