शिवसेना की भारत लाैटे मौलवियों काे सलाह- दोबारा मत जाना पाकिस्‍तान

Tuesday, Mar 21, 2017 - 04:00 PM (IST)

मुंबईः भारत के दो सूफी मौलवियों के पाकिस्तान में गुम हो जाने और फिर भारत लौटने के प्रकरण के बाद शिवसेना ने इस पूरे प्रकरण पर चिंता जाहिर की है। मंगलवार को शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि भारतीयों और देश में रहने वाले मुस्लिमों को पाकिस्तान का पूरी तरह से बहिष्कार करना चाहिए। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से कहता आ रहा हूं कि भारत को पाकिस्तान के साथ कोई रिश्ता नहीं रखना चाहिए। कलाकारों, क्रिकेट टीम और दूसरे लोगों को भी पड़ोसी मुल्क से भारत आने की इजाजत नहीं मिलनी चाहिए। यहां तक कि भारतीयों को भी वहां नहीं जाना चाहिए।

मौलवियों पर सवाल खड़े करते हुए राउत ने कहा, ये लोग (मौलवी) वहां गए ही क्यों, जबकि उन्हें मालूम था कि दोनों देशों के रिश्ते कितने खराब हैं। अगर आप एक सच्चे भारतीय हैं तो आपके भीतर पाकिस्तान के लिए क्रोध होना चाहिए। शिवसेना नेता का यह बयान दोनों मौलवियों के भारत वापसी के एक दिन बाद आया है। हजरत निजामुद्दीन दरगाह के मौलवी सैयद आसिफ अली निजामी (80) और उनके भतीजे नाजिम अली निजामी सोमवार सुबह दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरे और बाद में वे अपने घर चले गए।

Advertising