महाराष्ट्र संकट के बीच बागी मंत्री के समर्थकों और शिवसेना कार्यकर्ताओं की बीच झड़प टली

Monday, Jun 27, 2022 - 03:34 PM (IST)

पुणे: गुवाहाटी में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में डेरा डाले महाराष्ट्र के असंतुष्ट मंत्री राजेंद्र पाटिल-यड्रावकर और शिवसेना के कुछ कार्यकर्ता सोमवार को कोल्हापुर जिले में एक दूसरे के आमने-सामने आ गए। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। हालांकि पुलिस ने दोनों समूहों को एक दूसरे से अलग रखने की कोशिश की ताकि किसी तरह की झड़प नहीं हो। 
 

कोल्हापुर के शिरोल से निर्दलीय विधायक यड्रावकर के समर्थक जयसिंहपुर कस्बे में उनका समर्थन करने के लिए आए थे। शिवसेना कार्यकर्ताओं के एक समूह ने भी उस स्थान के पास विरोध प्रदर्शन करने की कोशिश की। कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक शैलेश बलकवडे ने बताया कि यड्रावकर के समर्थक उनके कार्यालय के बाहर जमा हो गए थे। उन्होंने कहा कि पुलिस ने वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे शिवसेना के कार्यकर्ताओं को करीब 200 मीटर दूर रोक दिया। बलकवडे ने कहा, भारी सुरक्षा बल तैनात किया गया है। पुलिस ने यह सुनिश्चित करने की कोशिश की कि दोनों पक्षों के बीच झड़प न हो।
 

Anu Malhotra

Advertising