शिवसेना का PM मोदी पर निशाना, '' सवा सौ करोड़ जनता को सड़क पर ला दिया''

Monday, Nov 14, 2016 - 09:33 AM (IST)

मुंबई: मोदी सरकार की सहयोगी शिवसेना ने नोटबंदी पर सरकार को काफी खरी खोटी सुनाते हुए कहा कि पीएम ने जनता के साथ विश्वासघात किया है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र 'सामना' के जरिए मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए लिखा कि मुट्ठीभर उद्योगपतियों का कालाधन बाहर निकालने के लिए मोदी सरकार ने सवा सौ करोड़ जनता को सड़क पर ला दिया है। लेख में शिवसेना ने रहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 500-1000 के नोटों को अचानक रद्द करके भारत की सवा सौ करोड़ जनता पर आर्थिक अराजकता का बम पहले ही डाल दिया है, ऊपर से 30 दिसंबर के बाद वे एक और जोरदार धमाका करने की बात कर रहे हैं, हम सरकार से पूछते हैं कि इस फैसले से काला पैसा कैसे बाहर आएगा? जिनके पास कालाधन है वे इन कतारों में 500-1000 के नोटों के साथ नहीं खड़े हैं, उनका पैसा विदेशी बैकों में सुरक्षित है और मोदी के फैसले से पहले ही इन पैसों को विदेश भेज दिया गया हो तो क्या उन लोगों पर क्या कार्रवाई होगी।

'सामना' में कहा गया है कि संभवत प्रधानमंत्री पाकिस्तान पर परमाणु बम डालकर दाऊद सहित आतंकवाद का कारखाना खत्म कर साख में बदलने का विचार कर रहे हो। वैसे भी रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पहले ही कह दिया है कि पाकिस्तान पर हम परमाणु बम डालेंगे, हो सकता है यह धमाका 30 दिसंबर के बाद होगा। यानी अखंड भारत का सपना साकार होने मे अब सिर्फ एक महीना बचा है। शिवसेना ने कहा कि हो सकता है 30 दिसंबर के बाद संपूर्ण देश में समान नागरिक कानून लागू करने की घोषणा होगी या कश्मीर से धारा 370 को हटाकर एक राष्ट्र, एक निशान का सपना साकार होगा। हो सकता है 30 दिसंबर की मध्यरात्रि को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की घोषणा का धमाका हो।

 

Advertising