शिवसेना ने की रेलवे स्टेशनों के ब्रिटिशकालीन नाम को बदलने की मांग

Tuesday, Mar 21, 2017 - 08:02 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना ने मुंबई में 7 उपनगरीय रेलवे स्टेशनों के ब्रिटिशकालीन नाम को बदलकर स्थानीय क्षेत्र के अनुरूप नाम देने की मांग की। पार्टी सूत्रों ने बताया कि शिवसेना नेताओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलकर मांग उठाई। पार्टी पश्चिम रेलवे पर एलिफिंस्टन रोड, मुंबई सेंट्रल, पश्चिमी रेलवे में चरनी रोड स्टेशनों, मध्य रेलवे में कर्ररे रोड और हार्बर लाइन पर संधूस्र्ट रोड, कॉटन ग्रीन और रीये रोड स्टेशनों का नाम बदलवाना चाहती है।

उन्होंने दलील दी है कि ये नाम ब्रिटिश राज से जुड़े हुए हैं और इलाके के बारे में अथवा स्थानीय इतिहास से उनका सीधा जुड़ाव नहीं है। शिवसेना सांसद अरविंद सावंत ने कहा कि अधिकतर रेलवे स्टेशनों का नाम इलाके के नाम पर रखा जाता है। ये कुछ स्टेशन है जहां इलाके का नाम स्टेशन के नाम से अलग है। हमने मांग की है कि ऐसे स्टेशनों को इलाके के नाम पर किया जाए। सावंत ने कहा कि राजनाथ जी हमारी मांग पर काफी सकारात्मक थे।

Advertising