कठुआ जिला मेें महाशिवरात्रि पर शिवालयों में बोले नाथ के जयघोषों की गूंज

Thursday, Mar 11, 2021 - 09:32 PM (IST)

कठुआ  : महाशिवरात्रि के पर्व पर जिलाभर में भक्तों का उत्साह देखने को मिला। वीरवार को इस पर्व के चलते शिवालयों में दिनभर भगवान शिव के जयघोष गूंजते रहे। मंदिरों में घंटियों की गूंज और जयघोष से पूरा वातावरण ही शिवमय में डूबा हुआ था। सुबह से ही विभिन्न मंदिरों में शिवभक्तों की शिवपिंडी पर जलधारा के लिए लाइनें लगना शुरू हो गई थीं। जो दोपहर तक  जारी रहीं। जिले के प्राचीन शिव मंदिरों में भ्भक्तों की भ्भगवान शिव के प्रति आस्था देखते ही बनती थी।

 

कठुआ शहर के विभिन्न शिव मंदिरों में शिवभक्त अपने परिवार सहित जलधारा करने के लिए पहुंचे थे। पूरी धार्मिक विधि और पूजा सामग्री के साथ ऊ नम: शिवाय का जाप करते देखे गए। जिससे पूरे जिला में शिव के जयघोष से वातावरण गूंजायमान हो उठा था। जिले के प्राचीन जखोल स्थित महानाल शिव गुफा मंदिर में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिली। यहां भक्त परिवार सहित शिव आराधना करने पहुंचे थे। इसके अलावा मुख्य बाजार स्थित गुफा वाले शिव मंदिर, प्राचीन बावली स्थित शिव मंदिर, पुलिस लाइन स्थित मंदिर, पटेल नगर, शिवा नगर स्थित शिव मंदिर, वार्ड 13 सावन चक स्थित संकटमोचन शिव मंदिर, सहार खड्ड स्थित शिव मंदिर आदि में दिनभर ऊ नम: शिवाय का जाप करते भक्त देखे गए। पुलिस लाइन स्थित मंदिर में भी भंडारे का आयोजन किया गया। उधर, मानव उत्थान सेवा समिति द्वारा भी महाशिवरात्रि पर झांकी निकाली गई। इस झांकी में काफी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। 
-------------------------- 
 

Monika Jamwal

Advertising