Video-शिवराज के राज्यमंत्री 'कंप्यूटर बाबा' पर लगा उधारी लेकर भागने का आरोप

Thursday, Apr 12, 2018 - 03:51 PM (IST)

मध्यप्रदेश (सागर): मध्यप्रदेश के नव निर्वाचित राज्यमंत्री कप्यूटर बाबा लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल फिलहाल वो उधार की रकम नहीं देने पर चर्चा में हैं। एक टेंट व्यवसायी ने उनपर आरोप लगाया है। और जब उनसे इस बारे में सवाल पूछा जाता है तो बाबा आग बबूला हो जाते हैं। भौतिक सुविधाओ छोड़कर लोग सन्यासी बनते हैं, लेकिन यह कम्प्यूटर बाबा हैं संयासी होते हुए आम आदमी नही बल्कि सीधे मंत्री बन गए हैं। कुछ साल पहले बाबा सागर आये थे। समाज का कल्याण हो इसलिए यज्ञ किया था। यज्ञ के निमंत्रण कार्ड हेलीकाप्टर से बांटे थे। टेंट भी लगा था। बाबा ने यज्ञ किया और टेंट वाले का कल्याण करके चले गए। बाबा जी टेंट के मालिक  उमाशंकर पटेल ओर योगेश नेमा को लाखो का चूना लगाकर रफू चक्कर हो गए। पीड़ितों ने शिकायत भी  की लेकिन कुछ हो नहीं सका।

रकम मांगने पर भड़क गए बाबा
अब बाबा सागर के जैसीनगर आये है तो मीडिया ने जब उनसे टेंट हाउस के बकाया के  बारे में सवाल किया तो बाबा जी भड़क गए। उन्होंने टेंट वाले को ब्लैकमेलर कह दिया। कहा रसीद दिखाए की हमने पैसे खाये हैं कि नहीं, हमे बदनाम किया जा रहा है। राज्य मंत्री का दर्जा मिलने के बाद कम्प्यूटर बाबा ओर योगेंद बाबा सागर के जैसीनगर पुहुचे थे। स्वच्छता मिशन और नर्मदा के आस पास बृक्षारोपण संदेश बाचते दिखे। नाराज मंत्री तो चले गए लेकिन जाते जाते वो सरकार द्वारा रटा रटाया पाठ पढ़ा गए। जो उन्हें सरकार ने होमवर्क दिया था।
 

ASHISH KUMAR

Advertising