आतंक पर भारी भक्ति, कड़ी सुरक्षा के बीच मंदिरों में हो रही शिवरात्रि की पूजा

Monday, Mar 07, 2016 - 09:19 AM (IST)

नई दिल्ली: गुजरात में आतंकियों के घुसने के बाद कई और राज्यों में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं सोमनाथ में कड़ी सुरक्षा के बीच आज शिवरात्रि की पूजा चल रही है। वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर समेत देशभर के शिव मंदिरों में आज सुबह से ही भक्तों का तांता मंदिरों में लगना शुरू हो गया। गौरतलब है कि खुफिया एजेंसियों ने पाकिस्तान से गुजरात के रास्ते दिल्ली में 10 संदिग्ध लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादियों के घुसने की आशंका जाहिर की है। जिसके तहत खुफिया एजेंसियों ने दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद, सायबराबाद और बंगलुरु के पुलिस कमिश्नर को शनिवार को ही अलर्ट जारी किया है।

यह अलर्ट राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, यूपी, एमपी और हरियाणा के डीजीपी को भी भेजा गया है।  शनिवार को जारी अलर्ट में कहा गया है कि लश्कर के 8-10 आतंकी हिंदुस्तानी सरजमीन पर दहशत फैलाने के मकसद से कदम रख सकते हैं। दहशतगर्दों के निशाने पर सोमनाथ और द्वारका जैसे समुद्र से जुड़े बड़े मंदिर हैं।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट कर देशवासियों को शिवरात्रि की बधाई दी।

Advertising