CID में खत्म हुआ ACP प्रद्युम्न का किरदार, शिवाजी बोले- मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं

punjabkesari.in Sunday, Apr 06, 2025 - 05:19 PM (IST)

नेशनल डेस्क. सोनी टीवी का लोकप्रिय शो CID अपने दूसरे सीजन के साथ वापस आ चुका है और इसके साथ ही फैंस की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। हालांकि, हाल ही में एक खबर ने फैंस को दुखी कर दिया है। शो के मेकर्स ने यह पुष्टि की है कि ACP प्रद्युम्न का ट्रैक अब खत्म हो चुका है। इस खबर ने शो के फैंस का दिल तोड़ दिया है और वे सोशल मीडिया के जरिए अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे हैं।

इन सबके बीच ACP प्रद्युम्न का किरदार निभाने वाले अभिनेता शिवाजी साटम ने भी इस पर प्रतिक्रिया दी है। उनका कहना है कि मेकर्स ने उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है कि उनके ट्रैक को खत्म किया गया है या नहीं। वह कुछ समय के लिए ब्रेक पर हैं और उन्होंने इस ब्रेक को पूरी तरह से सकारात्मक रूप में लिया है।

शिवाजी साटम का बयान

अभिनेता शिवाजी साटम ने मीडिया से बात करते हुए कहा- मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि मेरा ट्रैक खत्म हो चुका है या नहीं। मैं कुछ समय के लिए ब्रेक पर हूं। मेकर्स को यह बेहतर पता है कि शो में आगे क्या होने वाला है। वह इस शो से जुड़ी हर चीज को अपने हिसाब से लेते हैं और अगर उनका ट्रैक खत्म किया जाता है तो उन्हें इससे कोई परेशानी नहीं है।

ब्रेक पर क्यों गए शिवाजी साटम?

शिवाजी साटम ने यह भी बताया कि उन्होंने CID की शूटिंग से ब्रेक लिया है क्योंकि वह अपने बेटे से मिलने के लिए विदेश जा रहे हैं। मेरा बेटा विदेश में रहता है और अब वह इंडिया लौट रहा है। इसलिए मैं मई में छुट्टियां लेने का प्लान कर रहा हूं।

22 साल तक निभाया था एसीपी प्रद्युम्न का किरदार

शिवाजी साटम ने कहा, "मैंने पिछले 22 सालों तक एसीपी प्रद्युम्न का किरदार निभाया और इस दौरान मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। यह यात्रा मेरे लिए बेहद खूबसूरत रही है। शो ने मुझे बहुत कुछ दिया है। अब मैं कुछ समय के लिए ब्रेक लेने जा रहा हूं और अपनी जिंदगी का आनंद लेने की सोच रहा हूं। मुझे लगता है कि हर किसी को कभी न कभी एक ब्रेक लेना चाहिए।"

मेकर्स का आधिकारिक ऐलान

मेकर्स ने CID के आधिकारिक इंस्टाग्राम पेज पर एक पोस्ट शेयर करते हुए यह जानकारी दी कि एसीपी प्रद्युम्न का ट्रैक खत्म कर दिया गया है। पोस्ट में लिखा था कि एसीपी प्रद्युम्न की प्यारी याद में... एक ऐसा नुकसान जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। एक युग का अंत। इस पोस्ट पर फैंस अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं और एसीपी प्रद्युम्न की शो में वापसी की मांग कर रहे हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News