शिवसेना सांसदों से बोले उद्धव ठाकरे- गठबंधन का मुद्दा मुझपर छोड़ दें

Tuesday, Jan 29, 2019 - 06:12 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने पार्टी के सांसदों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करने और जोर-शोर से किसानों का मुद्दा उठाने तथा भाजपा के साथ गठबंधन का मुद्दा उनपर छोड़ देने को कहा है। ठाकरे के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान ने पार्टी प्रमुख के हवाले से मंगलवार को कहा कि शिवसेना की प्रतिबद्धता राज्य के लोगों के प्रति है। ठाकरे ने सोमवार को उपनगर बांद्रा में अपने ‘मातोश्री’ आवास पर शिवसेना के सांसदों और विधायकों से मुलाकात की। 



ठाकरे को उद्धृत करते हुए प्रधान ने कहा, ‘‘शिवसेना पूरी ताकत के साथ यह चुनाव लड़ेगी। सभी मौजूदा सांसदों को अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र से संबंधित मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए और अगर उन्हें लगता है कि वे जीत नहीं पाएंगे तो दूसरों के लिए रास्ता छोड़ दें।’’ प्रधान के मुताबिक, शिवसेना के अध्यक्ष ने कहा है कि भाजपा के साथ गठबंधन के मुद्दे को उन पर छोड़ दें। उन्होंने कहा कि ठाकरे ने सांसदों को जमीनी स्तर पर काम करने और किसानों को फसल बीमा भुगतान तथा कर्ज छूट की समीक्षा करने को कहा है।      

 

 

    
     

Anil dev

Advertising