Maharashtra Elections: आदित्य ठाकरे वर्ली से लड़ेंगे चुनाव, शिवसेना (UBT) ने 65 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की
punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 07:16 PM (IST)
नेशनल डेस्क: शिवसेना (यूबीटी) ने बुधवार शाम को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए 65 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की, जिसमें पूर्व मंत्री आदित्य ठाकरे को मध्य मुंबई में उनके वर्तमान वर्ली निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है। युवा सेना नेता और ठाकरे के चचेरे भाई वरुण सरदेसाई शहर की बांद्रा (पूर्व) सीट से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी ने अपने अधिकांश विधायकों को फिर से उम्मीदवार बनाया है जो 2022 में शिवसेना में विभाजन के बाद उद्धव ठाकरे के साथ रहे। ठाणे की कोपरी-पंचपाखड़ी सीट पर, जहां मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे मैदान में हैं, शिवसेना (यूबीटी) ने केदार दिघे को मैदान में उतारा है। केदार दिघे दिवंगत शिवसेना नेता आनंद दिघे के भतीजे हैं, जिन्हें शिंदे का राजनीतिक गुरु माना जाता है। चुनाव 20 नवंबर को होंगे।
Shiv Sena (Uddhav Thackeray faction) releases a list of 65 candidates for Maharashtra Assembly Elections pic.twitter.com/g4yrP3Dj01
— ANI (@ANI) October 23, 2024