एक फोन कॉल, और शिवसेना ने भारत बंद का समर्थन लिया वापिस

Monday, Sep 10, 2018 - 09:32 AM (IST)

मुंबई: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि के खिलाफ आज आहूत भारत बंद में हिस्सा लेने के कांग्रेस के अनुरोध को शिवसेना ने रविवार को ठुकरा दिया। संवाददाताओं से बात करते हुए महाराष्ट्र के कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण ने कहा कि उन्होंने शिवसेना से आग्रह किया था। चव्हाण ने कहा कि ‘‘हमें उम्मीद है कि शिवसेना इसका समर्थन करेगी। कीमत में बढ़ोतरी के खिलाफ खुलकर आने के लिए मैंने निजी तौर पर (शिवसेना के राज्यसभा सदस्य) संजय राउत से बात की है लेकिन हम उनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं।’’

कांग्रेस के आग्रह पर जवाब देते हुए राउत ने कहा कि शिवसेना बंद में हिस्सा नहीं लेगी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित शाह और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की तरफ से कॉल आने के बाद उद्धव ने अपने स्टैंड में बदलाव किया और बंद में शामिल नहीं होने की घोषणा की। वहीं राज ठाकरे की मनसे ने बंद में हिस्सा ले रही है। ठाकरे ने रविवार को ही कहा था कि मनसे केवल बंद में हिस्सा ही नहीं लेगी बल्कि सक्रिय भागीदारी भी करेगी। 

Seema Sharma

Advertising