PM मोदी पर शिवसेना का निशाना, नेहरू को भी रास नहीं आई थी चीन की दोस्ती

Monday, Apr 30, 2018 - 11:58 AM (IST)

मुंबई: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चीन के अनौपचारिक दौरे को लेकर जहां कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सवाल खड़े किए है वहीं भाजपा की सहयोगी रही शिवसेना ने भी इस मुद्दे को लेकर सरकार पर निशाना साधा है। शिवसेना ने अपने के मुखपत्र 'सामना' में पीएम मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू को भी यह दोस्ती रास नहीं आई थी। शिवसेना ने कहा कि नेहरू का भी विचार था कि युद्ध नहीं, बुद्ध होना चाहिए लेकिन पूर्व पीएम को भी यह दोस्ती महंगी पड़ी थी। पीएम मोदी भी उसी राह पर हैं लेकिन उनको भी यह नीति रास नहीं आएगी।

मोदी ने अपने चीन दौरे के दौरान वहां आतंकवाद और सीमा उल्लंघन को लेकर कोई बात नहीं की। पाकिस्तान को चीन का समर्थन है लेकिन मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से इसको लेकर चर्चा तक नहीं की। उल्लेखनीय है कि मोदी के चीन दौरे से पहले कहा गया था कि पीएम चीन से वैश्विक मुद्दों पर बातचीत करेंगे लेकिन दोनों नेता संयुक्त प्रैंस कॉन्फ्रैंस नहीं करेंगे। हालांकि विदेश मंत्रालय की तरफ से बताया गया कि पीएम मोदी और शी के बीच आतंकवाद और सीमा समस्या को लेकर वार्ता हुई है।

Seema Sharma

Advertising