भारी विरोध के बाद पीछे हटा ''सामना'', मांगी माफी

Wednesday, Sep 28, 2016 - 01:30 PM (IST)

मुंबई: यहां जारी मराठा रैिलयों की आेर इशारा करने वाला एक कार्टून छापने को लेकर शिवसेना के मुखपत्र ‘सामना’ के एक कार्यालय पर हुए पथराव के एक दिन बाद आज कार्टूनिस्ट ने अपने कार्टून को लेकर माफी मांगी। इस कार्टून को लेकर महाराष्ट्र के राजनीतिक गलियारों से काफी तीखी प्रतिक्रियाएं आई थी।

 कार्टूनिस्ट श्रीनिवास प्रभुदेसाई ने ‘सामना’ के मुख्य पृष्ठ पर छपे बयान में कहा, ‘‘ मेरे कार्टून से मराठा समुदाय की भावनाओं को ठेस पहुंची है, लेकिन मेरा इरादा किसी को ठेस पहुंचाने का नहीं था। फिर भी मैं अनजाने में पहुंची ठेस के लिए खेद प्रकट करता हूं। ’’  

उन्होंने कहा, ‘‘ कार्टून को लेकर विवाद अनावश्यक था। मैं एक कलाकार हूं और कोई राजनीतिक कार्टूनिस्ट नहीं। इस भाग-दौड़ भरी जिंदगी में मेरा इरादा केवल लोगों के चेहरों पर मुसकुराहट लाना था और इसलिए ही मैंने कार्टून बनाया। ’’ हालांकि उन्होंने आरोप लगाया कि मुद्दे को राजनीतिक रंग दे दिया गया और अनावश्यक ही शिवसेना और सामना को इसमें घसीटा गया। 

Advertising