बाबरी मस्जिद विवाद: शिवसेना ने कहा- नहीं मानेंगे कोर्ट का फैसला

punjabkesari.in Thursday, Jul 13, 2017 - 06:00 PM (IST)

नई दिल्ली: राम मंदिर को लेकर शिवसेना के सांसद संजय राउत ने एक बड़ा बयान दिया है। राम मंदिर मुद्दे को लेकर कोर्ट में सुनवाई चल रही है जिसे लेकर राउत ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर की मांग कर रहे कार्यकर्ता बाबरी मस्जिद विवाद पर कोर्ट के फैसले को नहीं मानेंगे। हमने राम मंदिर का आंदोलन कोर्ट से पूछकर नहीं चलाया था। शिवसेना सांसद ने कहा कि हम कोर्ट को नहीं मानते। गौरतलब है कि 6 दिसंबर 1992 को लाखों की संख्या में एकत्रित हुए लोगों ने बाबरी मस्जिद को ढहा दिया था। इस घटना के बाद देश भर में सांप्रदायिक दंगे भड़क गए थे।


कई नेताओं पर चला मुकद्दमा
मई 2017 में सीबीआई कोर्ट ने इस मामले में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती के खिलाफ षडयंत्र रचने का मामला तय किया था। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की अदालत ने साल 2001 में तीनों नेताओं को बाबरी मामले में साजिश रचने के आरोपों से बरी कर दिया था। इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने साल 2010 में मामले की सुनवाई के दौरान आरोपों को बरकरार रखा। इस साल अप्रैल में सर्वोच्च न्यायालय ने अपने फैसले में कहा कि भाजपा, शिवसेना तथा विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के नेताओं को बाबरी मस्जिद को गिराने की साजिश में कथित संलिप्तता के लिए मुकदमे का सामना करना पड़ेगा।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News