शिवसेना का सवाल- आतंकवाद पर कब विजय पाएगी मोदी सरकार?

Saturday, Aug 11, 2018 - 07:05 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना ने एक बार फिर कश्मीर में आतंकवाद के मामले पर मोदी सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि शहीदों को श्रद्धांजलि देना ही सत्ताधारियों का काम रह गया है और इसी में वे संतुष्ट हैं। पार्टी के मुखपत्र सामना के आज के संपादकीय में लिखा कि महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी सांगली और जलगांव में स्थानीय निकाय चुनाव, राज्य सभा में उप सभापति का चुनाव जीत कर खुश है लेकिन कश्मीर में आतंकवाद पर कब विजय पाओगे। 

कितने शहीदों को देना होगा बलिदान
शिवसेना ने कहा कि सरकार पहले यह बताये कि और कितने मेजर राणे को बलिदान देना होगा और उसके बाद वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव का सामना करे। मेजर राणे का परिवार मुंबई के समीप मीरा रोड में रहता है और उनके शहीद होने की खबर से पूरा क्षेत्र दुखी हो गया लेकिन वहीं भाजपा के एक नेता अपना जन्मदिन मनाने में व्यस्त थे। पार्टी ने कहा कि किसी भी तरह चुनाव जीतना शौर्य नहीं है बल्कि देश के लिए मौत को गले लगाना असली शौर्य है। देश की सकल घरेलू उत्पाद दर बढ़ता रहेगा लेकिन किसानों की आत्महत्या और देश के लिए शहीद होने वालों की समस्या कब सुलझेगा।

vasudha

Advertising