शिव सेना का सांबा में प्रदर्शन, यह दो मांगे थी प्रमुख

Thursday, Mar 18, 2021 - 06:32 PM (IST)

साम्बा : जम्मू-कश्मीर यूटी की महिलाओं को बस में सफर के दौरान बैठने के लिए सीट आरक्षित करने व सिनियर सिटिजन को किराए में पचास प्रतिशत छुट देने की मांग को लेकर शिव सेना जे.के. ने साम्बा शहर में जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शन में स्टेट प्रधान अश्विनी गुप्ता, वर्किंग प्रधान नथपाल, महासचिव राज सिंह, वरिष्ठ उप-प्रधान रमेश गुप्ता प्रमुख रूप से मौजूद थे। बड़ी संख्या में शिव सेना जे.के. की महिलाओं ने हाथ में बैनकर लेकर सफर के दौरान सीट आरक्षण के बैनर लेकर लोगों को जागरूक किया।


     शिव सेना जे.के. नेताओं ने कहा कि महिलाएं व छात्राएं बस में सफर के दौरान अपने आप को सुरिक्षत महसूस नहीं कर पाती है, क्योंकि रश अधिक होने के कारण कई प्रकार की घटनाएं सामने आती है। नेताओं ने उप-राज्यपाल से मांग करते हुए कहा कि राज्य की प्रत्येक बस में सीट आरिक्षत करने व सिनियर सिटिजन के 50 प्रतिशत किराया कम करने के आर्डर को तुंरत जारी करे। इस मौके पर चेयरमैन विपिन ङ्क्षहदु, उप-प्रधान राजू सलारिया, महिला विंग प्रधान सोफिया सागो, जिला प्रधान भारती, साम्बा प्रधान अनिल गुप्ता, प्रदेश सचिव जरनैल सिंह, मंगू राम आदि मौजूद थे ।
 

Monika Jamwal

Advertising