चुनावी हिंसा में शिवसेना सांसद की पत्नी को एक साल की जेल

punjabkesari.in Tuesday, Apr 30, 2019 - 10:12 PM (IST)

मुंबई: मुंबई की एक अदालत ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान हिंसा के मामले में शिवसेना सांसद की पत्नी और पार्टी के 17 कार्यकर्ताओं को मंगलवार को एक साल जेल की सजा सुनवाई। साल 2014 के लोकसभा चुनाव में मतदान के दिन शिवसेना और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के कार्यकर्ताओं के बीच हुए संघर्ष में एक कांस्टेबल जख्मी हो गया था। 

PunjabKesariइसी मामले में शिवसेना सांसद की पत्नी और पार्टी के कार्यकर्ताओं को सजा सुनाई गई है। सत्र अदालत के न्यायाधीश डीके गुडधे ने दक्षिण मध्य लोकसभा सीट से मौजूदा सांसद राहुल शेवाले की पत्नी कामिनी शेवाले और अन्य पार्टी कार्यकर्ताओं को भारतीय दंड संहिता की धारा 149, 427 के तहत दोषी पाया। बहरहाल, उन्हें हत्या की कोशिश समेत अन्य आरोपों से बरी कर दिया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

shukdev

Recommended News

Related News