शिवसेना ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनावों की तैयारी शुरू की

Monday, Dec 14, 2015 - 11:34 AM (IST)

मुंबई : वर्ष 2014 में महाराष्ट्र में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान पर्याप्त सीटें जीतकर अकेले अपने दम पर राज्य में सरकार चलाने की आकांक्षा नहीं पूरी हो पाने के बाद शिवसेना ने 2019 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी वस्तुत: शुरू कर दी है।

 
शिवसेना के अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने अपनी पार्टी के मंत्रियों को निर्देश दिया है कि वे सूखा प्रभावित जिलों का दौरा करें, सरकारी योजनाओं में कमियों का पता लगाए और किसानों को पार्टी फंड से वित्तीय मदद करें। 
 
शिवसेना के मंत्री रवींद्र वायकर ने बताया कि ठाकरे ने पार्टी के मंत्रियों को विभिन्न जिलों की जिम्मेदारी सौंपी है। वायकर नेे कहा, ‘‘मंत्रियों को उनके लिए नियत जिले का दौरा करने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उनसे उन चुनिंदा किसानों से मिलने को कहा गया है जो परेशान हैं और जिनके बारे में आशंका है कि वे आत्महत्या जैसा कदम उठा सकते हैं। मंत्रियों को एेसे किसानों से बात करने और उन्हें पार्टी की आेर से टोकन राशि देने को कहा गया है।’’ 
 
उन्होंने कहा, ‘‘शिवसेना के मंत्रियों ने फिलहाल मराठवाड़ा इलाके के आठ जिलों को कवर किया है। वरिष्ठ पार्टी नेताओं और मंत्रियों दिवाकर राउत, रामदास कदम और सुभाष देसाई ने जिलों की स्थिति समझने के लिए दौरे किए । बाद में उद्धव जी ने किसानों को एक निश्चित राशि बांटी।’’
Advertising