शिवसेना विधायक ने दिया पार्टी को बड़ा झटका, की नई पार्टी बनाने की घोषणा

Wednesday, Sep 19, 2018 - 08:36 PM (IST)

औरंगाबादः महाराष्ट्रः कन्नड-सोयगांव से शिव सेना के विधायक हर्षवर्धन जाधव ने कहा है कि वह मराठा और धनगर समाज को आरक्षण दिलाने के लिए नयी राजनीतिक पार्टी बनायेंगे। जाधव बुधवार को हर्षवर्धन जाधव मित्र मंडल के साथ चिंतन बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस संबंध में आवाज नहीं उठाने के लिए शिव सेना नेतृत्व पर आरोप लगाया और कहा कि हमने शिव सेना छोडने और एक नयी राजनीति पार्टी बनाने का निर्णय लिया है।



उन्होंने कहा कि मराठा, धनगर और मुसलमान समुदाय को आरक्षण दिलाने के मामले में अपना इस्तीफा जुलाई में भेज दिया था और इन समुदाय के लोगों को आरक्षण दिलाने के लिए काम किया जायेगा। नयी पार्टी का नाम जल्द ही तय किया जायेगा। नयी पार्टी नवंबर माह में घोषित हो सकती है और शायद नयी पार्टी के सदस्य लोकसभा के चुनाव में भी भाग ले सकते हैं।



उन्होंने कहा कि सामाजिक अन्याय कई जातियों के बीच बढ रहा है इसलिए संविधान के अनुसार सामाजिक समरसता बनाये रखने के लिए नयी पार्टी बना रहे हैं। बहरहाल विधान सभा अध्यक्ष हरीभाउ बागडे ने श्री जाधव का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया है।

Yaspal

Advertising