कसाब का सम्मान करने जैसा होगा भारत-पाक सीरीज: शिवसेना

Saturday, Nov 28, 2015 - 05:14 PM (IST)

मुंबई: शिवसेना ने एक बार फिर से दिसंबर में भारत और पाकिस्तान के बीच प्रस्तावित द्विपक्षीय सीरीज का विरोध करते हुए कहा है कि सीरीज का आयोजन मुंबई हमलों के आतंकवादी अजमल कसाब का सम्मान करने जैसा होगा। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में संपादकीय के जरिए भारत-पाक सीरीज का विरोध करते हुए लिखा ‘‘जिस दिन 26/11 की बरसी पर करीब 200 निर्दोष लोगों और 20 पुलिस वालों को याद किया जा रहा था ठीक उसी दिन सीरीज को कराने की अनुमति दी गई। ऐसा लगता है कि इस सीरीज की मेजबानी करने के लिए श्रीलंका को चुनना आतंकवादी अजलम आमिर कसाब और उसके साथियों को पुरस्कार के लिए चुनने जैसा है।’’   

शिवसेना ने संपादकीय में विरोध जताते हुए कहा ‘‘आतंकवादी हमलों के कारण भारत में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट खेलने का विरोध हो रहा है और शिवसैनिक भारत में मैच खेलने की इजाजत नहीं दे रहे है लेकिन बोर्ड में बैठे लोगों को आतंकवादियों के हमले में मारे गए लोगों की कोई चिंता नहीं है।’’ मुखपत्र में कहा गया है कि यह अच्छी बात है कि विदेश मंत्रालय ने द्विपक्षीय सीरीज के लिए अभी तक अपनी मंजूरी नहीं दी है और अच्छा यह होगा कि सरकार को इसी तरह से ²ढ़ता कायम रख कर बीसीसीआई के उतावलेपन पर नकेल कसना चाहिए।’’  

भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज के विरोध में शिवसेना बिल्कुल सख्त रुप अपनाए हुए है और पिछले दिनों कार्यकर्ताओं ने बीसीसीआई कार्यालय में घुसकर अध्यक्ष शशांक मनोहर के सामने विरोध प्रदर्शन किया था।  
 
Advertising